Haryana : हरियाणा में ग्रुप-D भर्ती के लिए तैयारियां शुरू, नोडल अधिकारी नियुक्त

 
Preparations have begun for Group-D recruitment in Haryana.
Haryana : हरियाणा में CET (संयुक्त पात्रता परीक्षा) ग्रुप C का रिजल्ट आ चुका है। अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप-डी की परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। फिलहाल ग्रुप डी की परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में स्थापित होने वाले परीक्षा केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। नोडल अधिकारी की तैनाती से तय है कि अब आयोग कभी भी ग्रुप डी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

पिछली बार 21 और 22 अक्तूबर 2023 को ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा के लिए करीब 13.75 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और 8.55 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ग्रुप डी में केवल एक ही परीक्षा का आयोजन होता है और मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर विभागों में तैनाती मिलती है। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ग्रुप डी की परीक्षाओं की तैयारियों की बात कही थी। 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सीईटी ग्रुप डी के लिए परीक्षा केंद्रों की नोडल अधिकारी बनाईं गईं उच्च शिक्षा निदेशालय की संयुक्त निदेशक डाॅ. अलका का कहना है कि उन्हें नोडल अधिकारी बनाए जाने से संबंधित पत्र प्राप्त हो चुका है। जब भी आयोग ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित कराएगा उस समय उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए उन्हें नोडल अधिकारी पद का जिम्मा साैंपा गया है।

ग्रुप सी का आ चुका परिणाम

आयोग ने इसी वर्ष 26 और 27 जुलाई को ग्रुप सी की परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के लिए 12.48 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। चार सत्रों में आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम आयोग ने 5 दिसंबर को घोषित किया था। हरियाणा में 5600 पुलिस कांस्टेबल के पदों के विज्ञापन भी वापस लिए जा चुके हैं।

 ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर 3053 पदों के विज्ञापन वापस लिए जा चुके हैं। इस तरह से हरियाणा में 8653 पदों की विभागीय परीक्षा होनी है। ग्रुप डी के अलावा खेल कोटे को लेकर भी परीक्षाएं आयोजित होनी हैं।