Haryana : हरियाणा में इस बड़े चौक को नए सिरे से बनाने की तैयारी, 80 करोड़ आएगा खर्च; DPR पर काम शुरू

 

 
Preparations are underway to renovate this square in Haryana.
Haryana : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा की साइबर सिटी के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। गुरुग्राम के भारी ट्रैफिक जाम वाले जेड चौक के डिज़ाइन को नए सिरे से बनाया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस काम की जिम्मेदारी गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने एक कंपनी को दी है। 

DPR तैयार करने की प्रक्रिया शुरू 

ऐसे में संभावना है कि करीब 3 महीने में जेड चौक का डिजाइन नए सिरे से तैयार कर लिया जाएगा। इसे लेकर DPR तैयार करने की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है।

आपको बता दें कि GMDA के कहने पर नई दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर की तरफ से सर्वे किया गया है। सर्वे में सामने आया था कि हर रोज गुरुग्राम में 4.47 लाख गाड़ियां आती हैं, और करीब 4.49 लाख गाड़ियां दूसरी जगहों के लिए जाती हैं। 

एकॉम ने जेड चौक पर यातायात अध्ययन किया था, जिसमें सामने आया पता लगा था कि सुबह और शाम को व्यस्त समय में करीब 9200 वाहन निकलते हैं। इस चौराहे पर बढ़ रहे जाम को देखते हुए GDM ने इसे नए तरीके से डिजाइन करने का फैसला लिया है।

80 करोड़ आएगा खर्च

GMDA ने इफ्को चौक से आरडी सिटी की तरफ जेड चौक पर अंडरपास बनाने की योजना बनाई है। शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि इस अंडरपास को बनाने के लिए 80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अंडरपास 800 मीटर का होगा, तीन-तीन लेन के इस अंडरपास के बन जान के बाद ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। 

GMDA की योजना के तहत चौराहे को बेहतर ढंग से बनाया जाएगा। इस चौक पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन है। वहीं गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा मौजूदा स्टेशन के सामने मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन नंबर दो बनाने की भी योजना है।

 इसके लिए चारों तरफ बेहतर स्लिप रोड भी बनाई जाएगी। चारों तरफ हरित क्षेत्र भी बनाए जाएंगे, यात्रियों के लिए सुरक्षित फुटपाथ भी बनेंगे। सड़क को पार करने के लिए फुटओवरब्रिज भी बनाया जाएगा, जिसमें एस्क्लेटर की सुविधा होगी।

GMDA प्लान के तहत इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन होते हुए वजीराबाद और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड तक सर्विस रोड बनाने की योजना है। मौजूदा समय में दोनों तरफ की सड़क 33 लेन की है। सर्विस रोड बन जाने के बाद सड़क हादसों की संभावना कम होगी और लोगों को जाम से राहत मिलेगी।