Haryana: हरियाणा में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, इनामी अपराधी गिरफ्तार

 
haryana news
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। सीआईए-1 (CIA-1) सोनीपत की टीम ने गांव सोहटी स्थित आईएमटी मोड़ के पास घेराबंदी कर 5,000 रुपये के इनामी और वांछित अपराधी अंकित रिढाऊ को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

घेराबंदी के दौरान बदमाश ने की फायरिंग

सीआईए-1 के इंचार्ज बीर सिंह के नेतृत्व में टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंकित रिढाऊ अवैध हथियार के साथ गांव सोहटी के आसपास बाइक पर घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आईएमटी मोड़ के पास नाकाबंदी कर उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आरोपी ने सरेंडर करने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल

बदमाश की फायरिंग के बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली अंकित के पैर में लगी। घायल होने के बाद आरोपी मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है।

18 संगीन मामलों में वांछित है आरोपी

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अंकित रिढाऊ पर लूट, हत्या और हत्या के प्रयास सहित करीब 18 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।

मुरथल टोल प्लाजा हमले में भी नाम

अंकित हाल ही में मुरथल टोल प्लाजा के पूर्व मैनेजर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में भी मुख्य आरोपी है। यह हमला उस समय किया गया था जब पीड़ित कोर्ट में गवाही देने जा रहा था। इस वारदात के बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।

हथियार और बाइक बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। फायरिंग की आवाज से इलाके में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया था। आरोपी की लगातार आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (DCP) सोनीपत ने उस पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।