Haryana Police Transfer: हरियाणा पुलिस में जल्द होने वाला है बड़ा फेरबदल, शुरू होंगे ऑनलाइन ट्रांसफर, ऐसे करें आवेदन

 
 Haryana Police Transfer: Haryana Police is going to have a big reshuffle soon, online transfers will start, apply like this

Haryana Police Transfer:हरियाणा पुलिस में तैनात पुरुष सिपाही और हेड कॉस्टेबल के ऑनलाइन ट्रांसफर जल्द शुरू होगी। इसके लिए गुरुवार से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 25 सितंबर तक जारी रहेगी। हालांकि, इसी बीच एक विवाद भी खड़ा हो गया है। ट्रांसफर के लिए पुलिस कर्मचारियों को जाति भी बतानी पड़ेगी। जिसको लेकर कांग्रेस ने सैनी सरकार पर निशाना साधा है। 

ऐसे करें अप्लाई

दरअसल, ऑनलाइन ट्रांसफर को लेकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से पलवल, नूंह, महेंद्रगढ़ और यमुनानगर के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए है। इसके साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के पुलिस उपायुक्तों और आयुक्तों को भी निर्देश जारी किए गए है।

ऐसे करें अप्लाई 

कांस्टेबल और हेड कॉस्टेबल अपने मोबाइल नंबर के साथ  http://1.23.242.234:6023/candidate  पर जाकर जानकारी दे इसके है। इसमें यूनिट, यूनिक आइडी, नाम, लिंग, बेल्ट नंबर और जाति की जानकारी देनी होगी। कॉस्टेबल और हेड कॉस्टेबल ये जानकारी भरकर अधिकतम 10 जिलों को अपनी पसंद बताकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों के लिए सभी 10 विकल्प भरना अनिवार्य नहीं है और वे अपनी सुविधा अनुसार कम विकल्प भी भर सकते हैं। 

ये नहीं ले सकेंगे हिस्सा

इसके साथ ही निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे पुरुष पुलिसकर्मी जो जिला पुलिस के अलावा राज्य अपराध शाखा, CID, ACB, हरियाणा राज्य नशा नियंत्रण ब्यूरो, हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो और पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति या अस्थायी डयूटी पर तैनात हैं, वह इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।