Haryana News: हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की UP में दर्दनाक मौत, ASI और हेड कॉन्स्टेबल घायल

 
Haryana police inspector and constable died

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच में तैनात दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है। इनके अलावा 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान झज्जर जिले के इंस्पेक्टर संजय कुमार (45) के रूप में हुई है। वह गांव तुम्बाहेड़ी का रहने वाले थे। वहीं झज्जर के कॉन्स्टेबल अमित (25) के रूप में हुई है, वह सीताराम गेट के रहने वाले थे। खबरों की मानें, तो इस दुर्घटना में ASI इंद्रजीत (50) और हेड कॉन्स्टेबल राजेश (41) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ये सभी पुलिसकर्मी किसी केस के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हो गया। 

 

खबरों की मानें, तो गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम सरकारी गाड़ी में सवार होकर सभी पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए थे। रविवार रात करीब 9:50 बजे जब यह गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पहुंची और उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मियों की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इनमें से दो पुलिसकर्मयों की मौत हो गई। यह हादसा थाना राठ क्षेत्र में हुआ है।