Haryana Police Encounter: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, तीन आरोपियों को लगी गोली

Haryana Police Encounter: हरियाणा के रोहतक में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें तीन बदमाश घायल हुए है। इन सभी बदमाशों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, तीनों बदमाशों की पहचान रोहतक जिले के बलम्भा गांव निवासी आयुष (19) , राजस्थान निवासी पुष्पेंद्र 21 साल, राजस्थान के आजाद (22) के रूप में हुई है। इन तीनों बदमाशों के पांव में गोली लगी है।
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर तीनों किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। पुलिस को तीनों पर शक हुआ और चेंकिंग के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए तीन बदमाशों पर फायरिंग की। इस दौरान तीनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए है।
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश रोहतक में पिछले दिनों व्यापारी से हुई लाखों रुपए कैश और गहनों की लूट में शामिल हो सकते हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।