Haryana Police Encounter: हरियाणा में यूट्यूबर एल्विश के घर फायरिंग करने वाले बदमाश का हुआ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, जानें कौन है?

Haryana Police Encounter: हरियाणा के गुरुग्राम में फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इशांत उर्फ इशू गांधी के रुप में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने की है।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में इशांत के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को इशांत के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद छापेमारी की गई। इसके बाद टीम ने मुठभेड कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सीसीटीवी में कैद हुआ था आरोपी
दरअसल, बदमाश इशांत उर्फ इशू गांधी यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करता CCTV कैमरे में कैद हुआ था। खबरों की मानें, तो पुलिस को फरीदाबाद में इशांत के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच DCP मुकेश मल्होत्रा की टीम ने सुबह 4 बजे पर्वतीय कॉलोनी में दबिश दी थी। आरोपी ने इशांत ने पुलिस पर करीब 6 राउंड फायर किए और भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में इशांत पर फायरिंग की। इसमें इशांत के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया।
एल्विश के घर पर की थी 24 राउंड फायरिंग
बता दें कि 17 अगस्त को सुबह करीब 5.30 बजे बदमाशों ने एल्विश के सेक्टर 57 स्थित घर पर 24 राउंड फायरिंग की थी। बदमाशों की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वहीं फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। जिस समय बदमाशों ने फायरिंग की थी। उस समय एल्विश अपने घर पर नहीं थे। इसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।