Haryana Police Constable Transfer: हरियाणा में पुलिस कांस्टेबलों को बल्ले-बल्ले, मनचाही जगह मिलेगा तबादला, आदेश हुए जारी

 
Haryana Police Constable Transfer: Police constables in Haryana are in for a treat, they will get transfer to their desired place, orders have been issued

Haryana Police Constable Transfer: हरियाणा के पुलिस कांस्टेबलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य में पुलिस के कांस्टेबल अब मनपसंद जगह पोस्टिंग ले सकेंगे। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव चलेगी। यह 28 अगस्त से शुरू होगी, जो 25 सितंबर तक जारी रहेगी।  इस दौरान पोर्टल खुला रहेगा और ट्रांसफर चाहने वाले अप्लाई कर सकेंगे। वे अधिकतम 10 जिलों के विकल्प दे सकेंगे। अगर वे चाहें तो कम भी दर्ज कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से SP पलवल, नूंह, महेंद्रगढ़, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय गुरुग्राम, फरीदाबाद और पुलिस उपायुक्त पंचकूला को पत्र भेजा गया है। आवेदन करते वक्त बताना होगा कि आप किस यूनिट में तैनात हैं। इसमें यह भी बताना होगा कि उनके खिलाफ कोई कार्यवाही तो लंबित नहीं है। इसके साथ ही पुलिस कांस्टेबलों को अपनी जन्म तिथि, बेल्ट नंबर आदि सभी जानकारी दर्ज कराना होगी। वहीं अगर कोई जानकारी गलत दर्ज भरी जाती है तो उसे ठीक भी किया जा सकेगा। 

इनका नहीं होगा ट्रांसफर

खबरों की मानें, तो इस ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में SSB, सीआईडी, ACB, एचएसएनबी और मुख्यालय पर प्रतिनियुक्ति या अस्थाई ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि, प्रशिक्षण संस्थानों में अस्थाई ड्यूटी दे रहे पुरुष पुलिसकर्मी इस ट्रांसफर ड्राइव में हिस्सा ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अपने आलाअधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।