Haryana Pharma Park: हरियाणा के इस जिले की हुई बल्ले-बल्ले, 100 एकड़ में बनेगा फार्मा पार्क, 30 हजार लोगों को मिल सकेगा रोजगार

 
 Pharma park to be built on 100 acres in Haryana

Haryana Pharma Park: हरियाणा के करनाल जिले से बड़ी खबर आ रही है। एक हिंदी अखबार की मानें, करनाल के 100 एकड़ में फार्मा पार्क बनाने के लिए तैयार हरियाणा फार्मा पॉलिसी को रिन्यू करने को मंजूरी मिल गई है। हरियाणा की फॉर्मा पॉलिसी 2024 में एक्सपायर हो गई थी। इसे फार्मा कारोबारियों की गुहार पर सीएम ने मंजूरी दे दी है। 

30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

जानकारी के मुताबिक, करनाल के फार्मा हब बनने से प्रदेश में कारोबार, रोजगार और सरकार के वित्तीय लाभ में इजाफा होगा। खबरों की मानें, तो हरियाणा फार्मास्युटिकल एसोसिएशन मैन्युफैक्चरर्स के प्रदेश प्रधान आरएल शर्मा ने इस मामले में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि साल 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के घोषणा पत्र में करनाल के फार्मा पार्क को पूरा करने का वादा था। चुनाव के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कारोबारियों से मुलाकात के बाद पॉलिसी को रिन्यू करने की मंजूरी दी। बताया जा रहा है कि फार्मा पार्क बनने से तकरीबन 30 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

 

हरियाणा में है 150 छोटी-बड़ी फार्मा कंपनियां

खबरों की मानें, तो हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव राज चावला का कहना है कि वर्तमान में करनाल और आसपास के इलाकों में करीब 150 छोटी और बड़ी फार्मा कंपनियां काम कर रही हैं। इनका सालाना का कारोबार करीब एक हजार करोड़ रुपये है। फार्मा पार्क बनने के बाद यह कारोबार दोगुना हो सकता है और दो हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस पार्क में एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) भी होगा। जिससे छोटी कंपनियों को अपनी दवाओं की टेस्टिंग और क्वालिटी कंट्रोल के लिए महंगी लैब नहीं लगानी पड़ेगी। इससे यहां की फार्मा कंपनियां वैश्विक स्तर पर कॉम्पिशियन कर पाएंगी।