Haryana Pension: हरियाणा में बुजुर्गों की हुई बल्ले बल्ले, सरकार ने इतनी बढ़ाई पेंशन
Oct 19, 2025, 15:41 IST

Haryana Pension: हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देते हुए बुढ़ापा पेंशन में 200 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
जनवरी में भी हुई थी बढ़ोतरी
गौरतलब है कि इससे पहले, 1 जनवरी 2024 को सरकार ने पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे 2,750 रुपये से 3,000 रुपये किया था। अब एक बार फिर पेंशन में इज़ाफा कर लाखों बुजुर्गों को राहत दी गई है।
10 साल में 2200 बढ़ी पेंशन
2014 में जब हरियाणा में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, उस समय बुढ़ापा पेंशन 1,000 रुपये प्रति माह थी। अब 2025 में यह बढ़कर 3200 रुपये प्रति माह हो चुकी है। यानी 10 वर्षों में पेंशन में कुल 2200 रुपये का इजाफा किया गया है। इस दौरान सरकार ने 10 बार पेंशन बढ़ाई, जिससे बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति को संबल मिला।