Haryana News: हरियाणा के इस जिले में भारी बारिश के चलते वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी, ऑनलाइन चलेंगी सभी स्कूलों की कक्षाएं

 
Work from home orders issued due to heavy rains in Gurugram

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में भारी बारिश को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। यह एडवाइजरी डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने ने की है। जिसमें उन्होंने कहा कि जिले के सभी कॉर्पोरेट और निजी कार्यालयों से अनुरोध है कि कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें। इसके अलावा जिले के सभी स्कूलों को आज यानी 02 सितंबर 2025 को ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए है। 

Work from home orders issued due to heavy rains in Gurugram

मौसम विभाग की मानें, तो गुरुग्राम में एक सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 100 मि.मी. से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई की गई है। वहीं IMD ने आज के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।