Haryana News: हरियाणा में महिला सिपाही गिरफ्तार, पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई

 
 Woman constable arrested in Haryana, caught taking bribe of five thousand rupees
Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। गुरुग्राम की राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज महिला हेड कॉस्टेबल प्रमीला को अरेस्ट किया है। वह थाना मानेसर में तैनात थी। उसे 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया। 

 शिकायतकर्ता ने बताया कि महिला पुलिस थाना मानेसर से महिला मुख्य सिपाही प्रमीला ने बुलाया और कहा कि सोम्या नाम की लड़की ने थाने में शिकायत दी है। जिसके चलते वब मानेसर जाकर महिला मुख्य सिपाही प्रमीला तफतीशी अधिकारी से मिला। शिकायत के संबंध में दोनो पक्षों का राजीनामा हो गया और दोनों पक्षों में लिखित में भी दिया। जब शिकायतकर्ता ने महिला अधिकारी से राजीनामा की कापी मांगी तो  प्रमीला तफतीशी अधिकारी ने उससे 10,000 रूपये की मांग की। इसके बाद पांच हजार रुपये में मान गई। महिला सिपाही ने शिकायतकर्ता को थाने में बुलाया और पांच हजार रुपये की डिमांड की। जिसके बाद आरोपी महिला पुलिस कर्मी को एसीबी ने अरेस्ट कर लिया।