Haryana News: हरियाणा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स अकादमी का उद्घाटन, जानें क्या बोले 

 
Union Minister Manohar Lal inaugurated the Sports Academy in Haryana

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय में स्थापित वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स अकादमी का शुभारंभ किया। 

इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि खेल हरियाणा की असली पहचान है। जब भी खेलों का नाम आता है। हरियाणा अपने आप सबसे आगे दिखाई देता है। अब ओलंपिक में पदकों की उम्मीद है।

मनोहर लाल ने कहा कि भारत में किसी राज्य को खेलों की धरती कहा जा सकता है तो वह हरियाणा है। यहां के खिलाड़ियों ने न केवल देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है, बल्कि सबसे अधिक पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित भी किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं के खून में खेल समाए हुए हैं।

अकादमियों के विस्तार की ज़रूरत

मनोहर लाल ने कहा कि ऐसी खेलकूद अकादमियां देश के पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भी स्थापित की जानी चाहिए। सुझाव दिया कि यहां से शिक्षा व प्रशिक्षण लेकर बाहर जाने वाले विद्यार्थियों को बुलाकर उनके अनुभव साझा करवाए जाएं ताकि नई पीढ़ी को खेलों के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी मिल सकें।

अकादमी में ओलंपिक पदक विजेता होंगे तैयार

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने विश्वास जताया कि ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की यह वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स अकादमी भविष्य में देश को ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी देगी। यहां स्तरीय खिलाड़ी तैयार होंगे। उनके साथ सांसद नवीन जिंदल और विश्वविद्यालय के कुलपति सी. राजकुमार भी मौजूद रहे।