Haryana News: हरियाणा में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में रोहित गोदारा गैंग के दो शूटर को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती 

 
Big action of STF in Haryana

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। यहां एसटीएफ बहादुरगढ़ और गुरुग्राम सेंट्रल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गढ़ी हसरू (गुरुग्राम) के पास कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय शूटरों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। 

जानकारी के अनुसार, देर रात एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि गढ़ी हसरु के पास कुछ बदमाश छिपे हुए हुए है, जब टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इंस्पेक्टर राकेश कुमार और ASI संदीप की अगुवाई वाली टीम ने जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर दोनों बदमाशों को सेक्टर-10ए स्थित गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बताए जा रहे दोनों

पकड़े गए बदमाशों की पहचान नितिन पुत्र देवेंद्र और यशपाल पुत्र मनोहर सिंह के रुप में हुई है। दोनों बदमाश रेवाड़ी जिले के गांव औलांत के रहने वाले है। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों से दो देसी कट्टे, तीन खाली खोखे, दो मिस राउंड और एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ये दोनों कुख्यात रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। फिलहाल, इनके गैंग को सब-लीडर विरेंद्र चारण ऑपरेट कर रहा है।

दोनों आरोपियों पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज

बताया जा रहा है कि बदमाश नितिन और यशपाल पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं। नितिन पर अपहरण, पॉक्सो, लूट, हमला, हथियार रखने सहित 8 मामले तो यशपाल पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित 2 मामले दर्ज हैं ।
 

एसटीएफ पलवल के इंचार्ज को लगी थी गोली
बता दें कि 19 अगस्त को रेवाड़ी में रेड के दौरान इन ही बदमाशों ने पलवल एसटीएफ टीम पर हमला किया था, जिसमें एसटीएफ पलवल के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर गोली लगने से घायल हो गए थे। इसके बाद से ही दोनों बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई थी।