Haryana News: मानसून से पहले ही वायरल हो रही गुरुग्राम की ये तस्वीर, कार से निकल नहीं पा रहा ये शख्स
Jun 18, 2025, 15:07 IST

Haryana News: हरियाणा में पिछले कई दिनों से अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश हुई थी। इसी बीच साइबर सिटी गुरुग्राम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक व्यक्ति की कार पानी में आधी डूबी हुई है और वो अपनी कार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, आसपास पानी इतनी भरा हुआ है। जिससे युवक समझ नहीं पा रहा है कि वह बाहर निकले तो निकले कैसे?
ये हालत हो गई गुरुग्राम की एक बारिश के बाद । सबसे बेकार शहर लगता है गुरुग्राम महंगाई , गुंडागर्दी , ट्रैफिक , जलभराव , कोई हरियाली नहीं । क्या इससे भी खराब की शहर है , अपना अनुभव साझा करें।#Flood #gurugram #rain #MBZiddKaAkhada #iranisraelwar #Iran #IranUnderAttack pic.twitter.com/mqalOqVyTQ
— Amar talks (@Amar40676339) June 17, 2025