Haryana News: मानसून से पहले ही वायरल हो रही गुरुग्राम की ये तस्वीर, कार से निकल नहीं पा रहा ये शख्स

 
Haryana News: मानसून से पहले ही वायरल हो रही गुरुग्राम की ये तस्वीर, कार से निकल नहीं पा रहा ये शख्स
Haryana News: हरियाणा में पिछले कई दिनों से अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश हुई थी। इसी बीच साइबर सिटी गुरुग्राम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक व्यक्ति की कार पानी में आधी डूबी हुई है और वो अपनी कार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, आसपास पानी इतनी भरा हुआ है। जिससे युवक समझ नहीं पा रहा है कि वह बाहर निकले तो निकले कैसे?  

कार के अंदर घुस रहा बरसात का पानी

जानकारी के मुताबिक, यह मामला दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड का बताया जा रहा है। जहां पर बरसात से जलभराव हो गया है और कार पानी में आधी डूबी हुई है। ब्लू रंग की शिफ्ट कार के अंदर बैठा व्यक्ति परेशान नजर आ रहा है और मदद के लिए इधर-उधर देख रहा है, जबकि कार के चारों ओर पानी घुसता हुआ रहा है और ड्राइवर की सीट का दरवाजा खुला हुआ है।

मानसून से पहले खुली प्रशासन की पोल

बता दें कि हरियाणा में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। उससे पहले ही ये तस्वीर वायरल हो रही है। अगर अभी हालात ऐसे हैं तो मानसून के दौरान होने वाली बारिश में लोगों को क्या हाल होने वाला है। इस तस्वीर ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। हालांकि, इस मामले में संबंधित विभाग के किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।