Haryana News: हरियाणा के इस शहर की बल्ले-बल्ले, जल्द होगा जाम फ्री, इन 5 जगहों पर बनेंगे स्लिप रोड

Haryana News: हरियाणा के हिसार के लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल शहर से ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए 5 स्थानों पर स्लिप रोड का निर्माण और अन्य कार्यों के लिए 1241.03 लाख रुपये स्वीकृत कर लिए गए है। इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने दी है। उन्होंने बताया कि हिसार शहर से ट्रैफिक दबाव कम करने को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से 5 स्थानों पर निर्माण कार्यों के लिए 1241.03 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में एक कमेटी का भी गठन किया गया है और कई बैठकों के दौरान इन योजनाओं का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार किया गया था।
इतने रुपये से होंगे ये काम
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि क्लॉथ मार्केट के नजदीक तुलसी चौक टी जंक्शन पर स्लिप रोड बनाने के लिए 76.93 लाख रुपये, ऑटो मार्केट टी जंक्शन नजदीक जीजेयू के पास स्लिप रोड निर्माण के लिए 174.30 लाख रुपये, लघु सचिवालय के पास हिसार राजगढ़ रोड और साउथर्न बाईपास पर स्लिप रोड निर्माण के लिए 385.81 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से डाबड़ा चौक जंक्शन के सुधार के लिए स्लिप रोड निर्माण के लिए 94.78 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। वहीं हिसार राजगढ़ रोड और दक्षिण बाईपास के समीप बालसमंद सब ब्रांच पर RCC बॉक्स टाइप पुल सहित स्लिप रोड के निर्माण के लिए 509.21 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
जल्द शुरू होंगे काम
वहीं कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि सभी कार्यों पर जल्द से जल्द काम शुरू करने को लेकर PWD और अन्य संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।