Haryana News:हरियाणा के इस शहर की हवा होगी सबसे साफ, 750 एकड़ में बनेगा मातृ वन, जानें क्या होगी खासियत?

 
Matra Van will be built on 750 acres in Haryana

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले से बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो गुरुग्राम में 750 एकड़ भूमि पर मातृ वन भी विकसित किया जाएगा। यह मातृ वन अरावली के जंगल के साथ लगती गांव घाटा और वजीराबाद की जमीन पर बनाया जाएगा।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को सेक्टर-54 में मातृ वन का शिलान्यास किया है। इसका उद्देश्य बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगाकर मिलेनियम सिटी की हवा को स्वच्छ बनाने का है। खबरों की मानें, तो साल के 200 दिनों तक प्रदूषित हवा में सांस लेने वाले मिलेनियम सिटी के लोगों के लिए वन विभाग की ओर से मातृ वन विकसित करने की प्लानिंग की गई है। 

खबरों की मानें, तो वन विभाग की ओर से 750 एकड़ में बनने वाले इस मातृ वन में स्थानीय प्रजाति के पेड़-पौधें होंगे। इसमें पीपल, पीपल, नीम, गुल्लर जैसे पेड़-पौधों को प्राथमिकता दी जाएगा। इससे आने वाले 10 सालों में सार्थक परिणाम देखने को मिलेगी। 

 

खबरों की मानें, तो जिस जमीन पर मातृ वन बनाया जाएगा। अब उस जमीन पर बड़ी संख्या में काबुल कीकर के पेड़ लगे हुए है। वन विभाग की ओर से बरगद, पीपल, गुल्लर, बेस पत्र, नीम, बांस और कई तरह के औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मातृ वन में नक्षत्र वाटिका, राशि वाटिका, कैक्टस गार्डन और बटरफ्लाई पार्क भी विकसित करने की योजना है।