Haryana News: हरियाणा के इन 44 गांवों को फ्री में मिलेगी बिजली!, देखिये पूरी लिस्ट

 
Haryana News: These 44 villages of Haryana will get electricity for free!, see the complete list

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के प्रत्येक जिला में एक-एक आदर्श सोलर गांव विकसित किया जाएगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आगामी 8 अक्तूबर 2025 तक आयोजित होने वाली मॉडल सोलर गांव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला के 44 गांवों का चयन किया गया है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना की हिदायतें धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की हिदायतों अनुसार मॉडल सोलर गांव के लिए चयनित गांवों में प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांवों में सोलर ऊर्जा के ढांचा को विकसित करने के लिए एक करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार के तौर दी जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जिला में सोलर से युक्त गांव विकसित करना है तथा देशभर में घर की छतों पर सोलर लगाने को बढ़ावा देना है। गांवों में ऊर्जा के लिए हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना है।

24 घंटे बिजली सप्लाई का उद्देश्य

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि योजना के उद्देश्यों में गांवों को अपनी आवश्कताओं को पूरी करने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के साï प्रदर्शन करने वाले गांव को सोलर एनर्जी ढांचा को विकसित करने के लिए एक करोड़ रुपए का पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा।

जिला के चयनित गांवों में टिटौली, चिड़ी, सांघी, खिड़वाली, इस्माइला 11बी, खरावड़, भालोट, जसिया, हसनगढ़, रूडक़ी, समचाना, रिठाल फोगाट, गांधरा, मकडौली कलां, पाकस्मा, किलोई दोपाना, किलोई खास, कंसाला, घरौंठी, बहुअकबरपुर, फरमाणा खास, लाखनमाजरा, गिरावड़, किशनगढ़, मदीना कोरसान, मदीना गिंधराण, निंदाना टीगरी, मोखरा खास, सीसर खास, खरकड़ा छाजान, भैणी महाराजपुर, बैंसी, बहलबा, मोखरा खेड़ी, काहनौर, बालंद, सुंडाना, बनियानी, करौंथा, निंगाना, कटेसरा, पिलाना व रिटौली शामिल है।