Haryana News: हरियाणा के इन 18 गांवों की जमीन हो जाएगी सोना, सरकार किसानों से खरीदेगी जमीन, बसेगा औद्योगिक शहर 

 
 The land of 18 villages of Haryana will turn into gold, the government will buy land from farmers
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। खबरों की मानें, तो  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे सैनी सरकार औद्योगिक शहर बसाने की सरकार तैयारी में जुट गई है। इसके लिए फरीदाबाद और पलवल के नौ गांव की करीब 9 हजार एकड़ जमीन किसानों से ली जाएगी। यह औद्योगिक शहर एचएसआइआइडीसी की ओर से बसाया जाएगा। इतना ही नहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी अपने सेक्टरों का दायरा बढ़ाने को लेकर विचार बना रहा है।

खबरों की मानें, तो इस पूरी प्रक्रिया में ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांव की साढ़े चार हजार एकड़ जमीन भी किसानों से ली जाएगी। बताया जा रहा है कि अब जमीन अधिग्रहण करने की बजाए सरकार किसानों से जमीन खरीदती है। इसलिए जो किसान अपनी जमीन सरकार को देना चाहते हैं, उन्हें ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने वालों की ही जमीन सरकार खरीद सकेंगी। सरकार के इस कदम से एक्सप्रेसवे किनारे और नए सेक्टरों में जमीन के दामों में बड़ा उछाल आने की संभावना है। 

इन सभी गांवों से सरकार लेगी जमीन

फरीदाबाद - छांयसा और मोहना गांव

-पलवल - मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा और थंथरी गांव हैं।

-इन सभी गांव की 9 हजार एकड़ जमीन ली जाएगी। 

इन गांव में विकसित होंगे सेक्टर

- खेड़ी कलां

- नचौली

-ताजुपुर

-ढहकौला

- शाहबाद

-बदरपुर सैद

- साहुपुरा

-सोतई

- सुनपेड़

-मलेरना

-जाजरू

-भैंसरावली

-फत्तुपुरा

- भुआपुर

-जसाना

- फरीदपुर

- सदपुरा

- तिगांव