Haryana News: हरियाणा के इन 18 गांवों की जमीन उगलेगी सोना, सरकार ने तैयार की लिस्ट, बसेगा ये नया शहर

 
The land of these 18 villages of Haryana will yield gold

Haryana News: हरियाणा के कई इलाके लगातार तरक्की कर रहे हैं, ये ही वजह है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार इन इलाकों पर ध्यान दे रहे हैं और इन्हें नई उड़ान देने के लिए कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। इसी बीच प्रदेश के 18 गांवों की किस्मत चमकने वाली है। यहां की जमीन इतनी मंहगी हो जाएगी। मानो सोना उगलर रहो हो।

दरअसल, हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) इन गांवों की जमीन पर एक नया ऑद्योगिक शहर बसाने की तैयारी कर रहा है। जहां न सिर्फ आलीशान सेक्टर्स विकसित किए जाएंगे। बल्कि एयरपोर्ट से लेकर एक्सप्रेसवे तक इन्हें कनेक्ट करने की योजना भी बनाई जा रही है। वहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) मास्टर प्लान 2031 के तहत फरीदाबाद और पलवल के बीच में बसे इन 18 गांवों में 12 नए सेक्टर बसाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए गांव से 4500 एकड़ जमीन मांगी गई है। ये सभी गांव न्यू फरीदाबाद का हिस्सा होंगे। इनमें कुछ गांव फरीदाबाद और कुछ गांव पलवल के होंगे। 

9,000 एकड़ जमीन पर बसेगा औद्योगिक शहर

सबसे खास बात यह है कि ऐसा पहली बार होगा जब HSVP यहां न केवल आवासीय सेक्टर्स विकसित करेगी। इसके साथ ही एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी विकसित की जाएगी। बताया जा रहा है कि 18 में से 9 गांवों की करीब 9,000 एकड़ जमीन पर यह इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जाएगी और कुछ गांवों की जमीन पर सेक्टर विकसित किए जाएंगे। 

इन गांवों की जमीन पर बसेगान्यू फरीदाबाद 

-सोतई

- सुनपेड़

- साहुपुरा

-मलेरना

- जाजरू

- खेड़ी कलां

-नचौली

- ताजापुर

-ढहकोला

-शाहबाद

-बदरपुर सैद

-भैंसरावली

- फत्तुपुरा

-भुआपुर

- जसाना

-फरीदापुर

-सदपुरा 

-तिगांव

 

ये सेक्टर होंगे विकसित 

- 94 A सेक्टर

- 96 सेक्टर

- 96 A सेक्टर

-97 A सेक्टर

- 99 सेक्टर

- 100 सेक्टर

- 101 सेक्टर

- 102 सेक्टर

- 103 सेक्टर

- 140 सेक्टर

-141 सेक्टर

-142 सेक्टर

एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे से सीधा हो सकेंगे कनेक्ट 
 

खबरों की मानें, तो इन नए सेक्टरों की प्लानिंग काफी सोच-समझकर की गई है, ताकि, ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट और कई बडे़ एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो सकें।