Haryana News: हरियाणा में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, चार महीने पहले की थी लव मैरिज, मरने से पहले लिखा- ये ही लास्ट ऑप्शन है...

 
Haryana News: Dead body of a young man found on railway track in Haryana, it was a four month old love marriage, before dying he wrote - this is the last option...

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में शनिवार सुबह एक युवक का रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गई है। बताया जा रहा है कि युवक ने 4 महीने पहले ही लव मैरिज की थी और वह अपनी ससुराल में ही घरजमाई बनकर रह रहा था। हालांकि, उसकी मौत कैसे हुई, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली। शनिवार सुबह उसके परिजनों को उसकी पत्नी ने ही उसकी मौत की सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और जाम लगा दिया। 

जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान काबड़ी गांव निवासी 28 साल के पुरुषोत्तम के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ने 4 महीने पहले राजनगर की रहने वाली रूबी से लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात 2 साल पहले हुई थी। शुरुआत में परिवार ने इस शादी के लिए इंकार कर दिया था। हालांकि, बाद में सब इस शादी के लिए तैयार हो गए थे। पुरुषोत्तम अपनी ससुराल में ही रह रहा था। शनिवार सुबह रूबी ने पुरुषोत्तम के घर वालों को फोन कर उसकी मौत की सूचना दी थी। युवक के परिजनों ने रूबी और उसके परिजनों पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया। आरोप है कि सूचना देने के बाद उनके बेटे की पत्नी ने 2 बार अपने बयान बदले। जिसके बाद परिजनों ने रूबी और उसके परिजनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काबड़ी रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुराना औद्योगिक थाना की टीम पहुंची और लोगों को समझाकर किसी तरह जाम को खुलवाया। 

मौत से पहले डाले स्टेटस

खबरों की मानें, तो मौत से पहले पुरुषोत्तम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया और तीन स्टेटस भी लगाए। इसमें उसने लिखा कि 'देख आज भी खुश हूं...वहीं दूसरे स्टेट्स में उसने मौत को ही लास्ट ऑप्शन बताया है। इसके अलावा तीसरे स्टेट्स में लिखा कि मैं उसके बारे में कहता था... लोगों से कि मेरा नाम बदल देना अगर वो शख्स बदला...। इन्हीं स्टेटस को देखकर पुरुषोत्तम के परिजनों का शक है कि रूबी ने ही उसकी हत्या कराई है।