Haryana News: हरियाणा में 25 हजार लोगों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले सैनी सरकार देगी प्लॉट, तैयार हुई लिस्ट

17 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा प्लांटों का आवंटन
एक हिंदी अखबार की मानें, तो सैनी सरकार ये प्लॉट 1.80 लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को देगी। दावा किया जा रहा है कि कि इसके लिए प्रदेश की सरकार राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर भी कर सकती है। इसकी बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। खबर की मानें, तो 17 अक्टूबर को प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा।
सरकार को मिली सभी जिलों से रिपोर्ट
इस संबंध में सभी जिलों से DC की रिपोर्ट भी सरकार को मिल गई है। सभी तरह की कार्यवाही पंचायत विभाग की ओर से की जाएगी। इन सभी के ड्रॉ पहले ही कर दिए जाएंगे। सरकार ने प्रदेश के 561 गांवों की लिस्ट तैयार की है। जिनमें यह प्लॉट दिए जाएंगे। इसके अलावा 16 अन्य कस्बों में भी 50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। ऐसे में कुल मिलाकर यह आंकड़ा 25 हजार प्लॉट तक पहुँचेगा। कहा जा रहा है कि 14 जिलों के 55 ब्लॉकों के गांवों में यह प्लॉट मिलेंगे। जिनको यह मकान मिलेंगे। उन्होंने पहले से ही इस योजना में आवेदन किया हुआ है।
मिलेगी सभी मूलभूत सुविधाएं
खबर की मानें, तो जिनमें यह प्लॉट दिए जाएंगे। वहां पर मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इनमें बिजली, पानी, सड़क या गली आदि का निर्माण कार्य कराना भी शामिल होगा। खास बात यह है कि सरकार ने इस जमीन का फिजिकल और ड्रोन दोनों तरह का सर्वे कराया है।