Haryana News: हरियाणा में टायर फटने से पलटी स्विफ्ट कार , भाई की दर्दनाक मौत, बहन की हालत गंभीर

दिल्ली हाइवे पर पीपला पुल के पास टायर फटने से कार पलटी, भाई की मौत, बहन घायल
Haryana News: हरियाणा के नारनौंद बास थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। यहां हिसार दिल्ली हाइवे पर पीपला पुल के पास टायर फटने से एक स्विफ्ट कार पलट गई। जिसमें कार चालक की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल को इलाज के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोहतक के गांव समचाना से अग्रोहा जा रहे थे दोनों
पुलिस के मुताबिक, रोहतक जिले के गांव समचाना निवासी नीरज (24) अपनी बहन अंजू को लेकर किसी काम के लिए अग्रोहा जा रहे थे। जब वह गांव बास के क्षेत्र में पीपला पुल के पास पहुंचे तो उनकी स्विफ्ट गाड़ी का आगे का टायर फट गया। जिसकी वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गड्ढों में जा गिरी। राहगीरों ने तुरंत ही दोनों भाई-बहनों को हांसी के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल अंजू को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।
मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम
वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उसके शव को हांसी के सामान्य अस्पताल में रखा गया है। जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है।
क्या बोले थाना प्रभारी
खबरों की मानें, तो बास थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा जाएगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।