Haryana News: हरियाणा में सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, इस वजह से हुआ एक्शन

 
 Sub inspector suspended in Haryana

Haryana News: हरियाणा के हांसी में एक जीआरपी के सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हांसी रेलवे जंक्शन स्थित राजकीय पुलिस चौकी (जीआरपी) के इंचार्ज महेंद्र सिंह को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को आरोपी सब इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में रेलवे पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेकर SI महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, एसआई महेंद्र की रिटायरमेंट में करीब छह महीने बाकी थी,  जिससे पहले ही उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। एसीबी को चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। यह पूरा मामला जुलाई महीने में मय्यड़ गांव के नजदीक हुए रेलवे हादसे के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। इस हादसे में मय्यड़ निवासी एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मृतक का पोस्टमार्टम हांसी GRP चौकी पुलिस ने करवाया था। आरोप है कि जांच में जब्त बाइक को छोड़ने के बदले में आरोपी ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद एसीबी ने आरोपी को दो दिन पहले रंगे हाथों 15 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।