Haryana News : हरियाणा में HTET परीक्षा को लेकर कड़ी तैयारियां, बोर्ड ने दिए कड़े निर्देश

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीष नागपाल, एच.सी.एस. ने इस सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की। 
 
The board gave strict instructions for HTET exam
Haryana News : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट-2024), जो कि दिनांक 30 व 31 जुलाई 2024 को आयोजित होने जा रही है, को पूर्णत: पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न करवाने हेतु  शिक्षा बोर्ड द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीष नागपाल, एच.सी.एस. ने इस सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की। 

जिसमें सीसीटीवी निगरानी, वीडियोग्राफी, जैमिंग डिवाइस, बायोमैट्रिक सत्यापन, तथा फ्रिस्किंग प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रमुख सेवा प्रदाताओं (वेंडर्स) को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

सभी वेंडर्स को सख्त निर्देश 

डॉ. नागपाल ने बैठक के दौरान सभी वेंडर्स को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता एवं सुरक्षा सर्वोपरि है, अत: सभी एजेंसियाँ अपने-अपने उपकरणों एवं सेवाओं की पूर्व प्रदर्शन (डेमो) परीक्षा तिथि से पहले देना सुनिश्चित करें, जिससे परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की तकनीकी या प्रबंधन संबंधी बाधा उत्पन्न न हो। 

बोर्ड की रहेगी निगरानी 

बोर्ड सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि बोर्ड द्वारा हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी तथा सुरक्षा मानकों से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षार्थियों को एक पूर्णत: सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण प्राप्त हो। बोर्ड सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों एवं आमजन से अपील करता है कि वे एचटेट-2024 को लेकर पूर्ण आश्वस्त रहें। बोर्ड की प्राथमिकता एक पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सुरक्षित परीक्षा सुनिश्चित करना है।