Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार का बड़ा फैसला, अब रिहायशी प्लॉट पर नहीं लगेगी स्टॉम्प ड्यूटी

 
Haryana News: Big decision of Haryana's Saini government, now stamp duty will not be levied on residential plots
Haryana News: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने 100 गज तक के रिहायशी प्लॉट के मालिकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, प्रदेश में 100 गज तक के रिहायशी प्लॉट पर अब स्टॉम्प ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इसके अलावा सरकार ने कहा है कि जिन लोगों को पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत घर मिल रहा है, उन्हें भी स्टॉम्प ड्यूटी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

जानकारी के मुताबिक, CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जिस तरह से कलेक्टर रेट बढ़ाए गए, उससे सिर्फ बिल्डरों और भू माफिया को ही फायदा हुआ है। लेकिन, प्रदेश का किसान मरता रहा। इसलिए सरकार ने एक तय फॉर्मूले के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी की है। उन्होंने दावा किया कि 72 फीसदी से ज्यादा क्षेत्र में केवल 10 फीसदी ही कलेक्टर रेट बढ़ाए गए हैं। 

गौशालाओं के लिए जमीन से हटाई थी स्टॉम्प ड्यूटी

बता दें कि इससे पहले सैनी सरकार ने नई गौशालाओं के लिए जमीन की खरीद और बिक्री के लिए स्टॉम्प ड्यूटी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था। पिछले साल गोसेवा आयोग पंचकूला ने यह अपील की थी। जिसके बाद मुख्यममंत्री ने गोशाला की जमीन के लिए स्टॉम्प ड्यूटी खत्म करने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद मई महीने में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।