Haryana News: हरियाणा में खेल के कोचों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेगा कैश अवार्ड, आदेश जारी

 
Sports coaches in Haryana are in for a treat, will soon get cash awards

Haryana News: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश में सबसे बेहतरीन है। इसी का परिणाम है कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को तैयार करने में कोचों का विशेष योगदान होता है। सरकार कोचों का पूरा मान सम्मान करती है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों के 31 कोचों के लिए 3.66 करोड़ रुपये के कैश अवार्ड पारित कर दिए हैं। इन्हें जल्द ही अवार्ड की राशि मिल जाएगी। अन्य कोचों और खिलाड़ियों को भी जल्द ही कैश अवार्ड दिए जाएंगे। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, खेल मंत्री गौरव गौतम ने प्रदेश के कोचों का आह्वान किया है कि वो और लगन व मेहनत से खिलाड़ियों का अभ्यास करवाएं, ताकि खिलाड़ी देश के लिए और पदक जीत सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में 4 पैरा एशियन गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए कैश अवार्ड की करीब 32 करोड़ रुपए की जारी राशि की है।Haryana News

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 7 करोड़, रजत पदक वाले को 5 करोड़ और कांस्य पदक वाले खिलाड़ी को 3 करोड रुपए का अवार्ड दिया जाता है। इसी तरह से खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नौकरियों में तीन प्रतिशत कोटा भी दिया जाता है।Haryana News

खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा खेल के मैदान, अनुभवी कोच और बेहतर खेल की सामग्री मुहैया करवाना है। सरकार इस दिशा में तेज गति से काम भी कर रही है। इसका फायदा हमारे खिलाड़ियों को बखूबी मिल भी रहा है।Haryana News

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया है कि वे नशे से दूर रह कर खेलों में भाग लें और पदक जीत कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। Haryana News