Haryana News: गुसाईयाना की सीमा बिश्नोई ने जीता वीटा मिल्क प्लांट सिरसा जोन नंबर 1 के निदेशक पद का चुनाव, 26 में से 14 मत हासिल कर जीती

 
 Seema Bishnoi won the election for the post of director of Vita Milk Plant Sirsa Zone No. 1
Haryana News: चोपटा के वीटा मिल्क प्लांट सिरसा के जोन नंबर 1 के निदेशक पद के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदान में 26 मतदाताओं ने निदेशक चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग किया। गांव गुसाईयाना की सीमा बिश्नोई  ने  26 में से 14 मत हासिल कर चुनाव जीता। जबकि उनके दो प्रतिद्वंद्वीयों विक्रम को 7 और राजवीर को 5 वोट मिले। 

जानकारी के मुताबिक, नाथुसरी चोपटा पहुंचने पर सीमा बिश्नोई का साहब राम सोनी, जेपी नाई, दुनी राम, जगदीश सोनी समेत कई गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया। 

 Seema Bishnoi won the election for the post of director of Vita Milk Plant Sirsa Zone No. 1

बता दें कि सीमा बिश्नोई पत्नी भाल सिंह गांव गुसाईयाना के पूर्व सरपंच विनोद बिश्नोई की भाभी है।  चुनाव जीतने के बाद विनोद बिश्नोई ने मत देने वाले सभी मतदाताओं का आभार जताया है। 

 Seema Bishnoi won the election for the post of director of Vita Milk Plant Sirsa Zone No. 1

सीमा बिश्नोई ने आश्वासन दिया है कि वीटा मिल्क प्लांट से संबधित जनता की जो भी समस्याएं होंगी वे उनको प्रमुखता से हल करवाने का प्रयास करेंगे। जीत के बाद सिरसा से गुसाईयाना जाते समय नाथूसरी चोपटा में लोगों ने सीमा बिश्नोई का जोरदार स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी जताई। 

उनकी कामयाबी पर सरपंच रघुवीर, मानसिंह जांगड़ा, काशीराम, साहब राम, पूर्व सरपंच संदीप, साहब राम सोनी ने उन्हें बधाई दी है।