Haryana News: हरियाणा में स्कॉर्पियो की ट्रक से टक्कर, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक बुरी तरह से घायल

 
Haryana News: हरियाणा में स्कॉर्पियो की ट्रक से टक्कर, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक बुरी तरह से घायल
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर आ रही है। यहां मुरथल के पराठे गए चार दोस्तों का दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया है। इनमें से तीन की मौत हो गई है। जबकि, एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और जिसके बाद कार में आग लग गई। जिसके बाद कार में सवार चार दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए है। खबरों की मानें, तो बीती देर रात नेशनल हाईवे 44 पर सेक्टर 7 के फ्लाईओवर पर कार में आग लग गई। गाड़ी में सवार सचिन, प्रिंस की मौके पर ही मौत होगई। जबकि,  शेखर उर्फ आदित्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विशाल नाम के शख्स का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सचिन यूपी के बागपत के सिरसली का रहने वाला था। वहीं प्रिंस और शेखर यूपी के बिनौली के रहने वाले थे। विशाल भी बिनौली का ही था। चारों बीती देर रात मुरथल के ढाबे पर खाना खाने के लिए आए थे और  घर वापिस जाते समय यह हदसा हुआ। यह मामला बहालगढ़ थाने का पुलिस जांच में जुटी हुई है।