Haryana News: हरियाणा में सरपंच की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली, मरने से पहले पुलिस को किया था फोन

 
Sarpanch shot dead in Haryana

Haryana News: हरियाणा के जींद में सरपंच के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खबरों की मानें, तो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेरा।पहले उनके साथ धक्का-मुक्की की और इसके बाद उन्हीं की लाइसेंसी पिस्टल छीनकर गोली फायरिंग कर दी। इससे उनकी मौत हो गई। फिर रिवॉल्वर को मौके पर फेंककर फरार हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरपंच ने मरने से पहले पुलिस को फोन कर मदद मांगी थी और 112 पर कॉल करके कहा था कि कुछ लोग उनके साथ हाथापाई कर रहे हैं। उन्होंने मेरी लाइसेंसी पिस्टल छीन ली है... मुझे बचा लो। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पहुंची तो बदमाश सरपंच की हत्या कर फरार हो चुके थे। फिलहाल, पुलिस ने सरपंच के बेटे के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जींद के DSP संजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने शक के आधार पर तीन-चार युवकों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये है पूरा घटनाक्रम  

खबरों की मानें, तो जींद के चाबरी गांव के सरपंच रोहताश (46) गुरुवार की शाम को बाइक से किसी काम से जींद शहर आए हुए थे। वह जैसे ही अपना काम निपटाकर रात 12.30 बजे के करीब अपने घर की ओर आ रहे थे, तो इसी दौरान पिंडारा और रधाना गांव के बीच कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ छीना-झपटी करनी शुरू कर दी। इसी बीच बदमाशों ने सरपंच से लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली और उनको गोली मार दी। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।