Haryana News: हरियाणा के किसान भाईयों को सैनी सरकार का बड़ा तोहफा, ये कृषि मशीनें खरीदने पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

 
A big gift from the government to the farmer brothers of Haryana

Haryana News: हरियाणा के किसानों से जुड़ी बड़ी खबर है। दरअसल, प्रदेश की सैनी सरकार (Haryana Saini Government) किसानों को फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए आधी कीमतों पर मशीनें दिलाई जाएगी।  जिसके तहत एक किसान अधिकतम चार कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि, किसान को सरकार की ओर से सब्सिडी केवल एक ही मशीन पर दी जाएगी। 

किसानों को इन मशीनों पर मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी

दरअसल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों से व्यक्तिगत श्रेणी में कृषि यंत्रों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें किसान स्ट्रा-बेलर, है-रेक, एसएमएस, हैप्पी सीडर, स्मार्ट सीडर, स्ट्रा-चापर, मल्चर, शर्ब मास्टर, रोटरी स्लेशर, रिर्वसीबल एमबी प्लो, जीरो ड्रील, सुपर सीडर, सरफेस सीडर, ट्रैक्टर माउंटेड लोडर (बिना ट्रैक्टर), ट्रैक्टर ड्रान टैडर मशीन और काप-रीपर पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। 

20 अगस्त तक किसान कर सकते हैं अप्लाई

इस छूट का फायदा उठाने के किसान विभागीय पोर्टल  https://agriharyana.gov.in/ पर 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पर 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। शर्तों में स्पष्ट किया गया है कि किसान की ओर से जिस कृषि यंत्र पर आवेदन किया जा रहा है, उस यंत्र पर उसने किसी भी स्कीम के तहत पिछले तीन सालों में सब्सिडी का लाभ न लिया हो। अनुदान का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।