Haryana news : रोडवेज कर्मचारियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, नकदी से भरा बैग यात्री को वापस लौटाया

जानकारी के मुताबिक, बवानीखेड़ा निवासी राकेश अपने बच्चों के साथ हिसार के लिए रोडवेज बस में शाम के समय करीब सवा चार बजे रवाना हुए। राकेश अपने परिवार के साथ हिसार बस अड्डे पर उतर गया। इस दौरान वह अपना पैसों से भरा बैग बस में भूल गया। Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, बस रूकने के बाद चालक नवीन शर्मा व परिचालक आजाद ने बस की एक सीट पर कुछ सामान रखा देखा। उसने सामान उठाकर रोडवेज कर्मचारियों के व्हटसअप गु्रप में डाल दिया। इसी दौरान बवानीखेड़ा निवासी राकेश ने अपने जानकार रोडवेज कर्मचारी मित्र राकेश के पास बस में सामान रहने की सूचना दी। रोडवेज कर्मचारी राकेश ने अपने रोडवेज कर्मचारियों के व्हटसअप ग्रुप में सामान बस में रहने की सूचना शेयर की तो सामान के बारे में जानकारी मिली।
भिवानी बस अड्डा इंचार्ज अजय शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह आपका सामान दे दिया जाएगा। आज सुबह बवानीखेड़ा निवासी राकेश बस अडडार पर पहुंचा और बस अड्डे पर बस चालक नवीन शर्मा व परिचालक आजाद ने सामान की शिनाख्त पूछ कर बवानीखेड़ा निवासी राकेश को सौंप दिया। Haryana news