Haryana News: हरियाणा में निकलेगी लेक्चरर और फोरमैन ट्रेनर्स की भर्ती, आयोग जल्द करेगा एग्जाम की तारीखों का ऐलान

Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो उच्च शिक्षा विभाग (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) में विभिन्न विषयों में लेक्चरर और फोरमैन ट्रेनर्स के 237 पदों पर हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) जल्द भर्ती करेगा। इस संबंध में आयोग की ओर से जल्द ही परीक्षा की तारीख जारी कर दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा लोक सेवा आयोग ने परीक्षा से पहले पाठ्यक्रम भी तय कर दिया है। बताया जा रहा है कि आयोग पाठ्यक्रम से संबंधित ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। आयोग की वेबसाइट के अनुसार लेक्चरर के लिए सिविल इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी की भर्ती होगी।
इसी तरह से फोरमैन ट्रेनर्स के लिए भी परीक्षा की तिथि तय होगी। संबंधित विषयों में परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में सामान्य विज्ञान, वर्तमान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे, भारतीय इतिहास, भारतीय और विश्व भूगोल, भारतीय संस्कृति, भारतीय नीति और भारतीय अर्थशास्त्र विषय शामिल हैं। सामान्य ज्ञान से संबंधित सवालों के अलावा कक्षा 10वीं के न्यूमेरिकल आदि सवाल परीक्षा में आएंगे।