Haryana News: हरियाणा में पुलिस वाले के बेटे ने किया सुसाइड, 12वीं के छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा- चौथी क्लास से परेशान था, लेकिन...

जानकारी के मुताबिक, यह मामला पुलिस थाना सेक्टर 32/33 का है। छात्र की पहचान बसंत (16) के रुप में हुई है। वह करनाल के दयाल सिंह स्कूल में 12वीं कक्षा का में पढ़ता था। उसकी मां दयाल सिंह कॉलेज में लेक्चरर हैं और पिता कृष्ण कुमार गुरुग्राम में IG ऑफिस में दर्जा 4 कर्मचारी हैं। 22 जुलाई को बसंत ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि जब मां घर लौटी तो उसका शव पंखे पर लटका हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया। जिसमें छात्र ने लिखा कि उसे इस जिंदगी से जाना था, परेशान हूं। उसने अपने परिवार को लेकर लिखा-लव यू माय फैमिली...लव यू पापा...सब मुझसे प्यार करते थे। मुझे इस जिंदगी से जाना था। आप लोग अच्छे से रहना और मेरी टेंशन मत लेना... बाय-बाय....
पुलिस जांच में सामने आई ये बात
वहीं इस बारे में जांच अधिकारी निरजंन कुमार का कहना है कि सुसाइड नोट में ही बसंत ने ये भी लिखा था कि वह चौथी क्लास से परेशान चल रहा था, लेकिन, उसने परिवार के सामने अपनी परेशानी शेयर नहीं की। वहीं पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि छात्र ऑनलाइन गेमिंग ऐप में भी पैसे लगाता था। अपने मरने से 2 दिन में दो बार अपने पिता से 20-20 हजार रुपए भी ट्रांसफर कराए थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।