Haryana News: हरियाणा में पुलिस ने होटल में मारी रेड, ऐसी हालत में मिले चार युवक और तीन युवतियां

 
 Police raided a hotel in Haryana

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर में देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है और सात लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई शांति कॉलोनी में की है। यहां पर वेलकम लॉज देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पकड़े गए लोगों में चार युवक और तीन युवतियां है।

पुलिस ने मारी रेड, मच गई अफरातफरी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। इस पर DSP विनोद शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। प्लानिंग के तहत एक युवक को कस्टमर बनाकर मौके पर भेजा गया। वहीं युवक का इशारा मिलते ही शहर थाना प्रभारी सदानंद, बस स्टैंड चौकी इंचार्ज खेताराम समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और रेड मारकर सातों को अरेस्ट कर लिया।  बताया जा रहा है कि पुलिस को इस छापेमारी के दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं पकड़े गए युवक और युवतियां अपने मुंह छुपाते नजर आएं। पुलिस ने मौके से कुछ अहम सबूत भी कब्जे में लिए है। 

क्या बोले डीएसपी

खबरों की मानें, तो DSP विनोद शंकर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हांसी में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जैसे ही शिकायत मिलेगी तुरंत कार्रवाई की जाएगी।