Haryana News: हरियाणा में लोगों को मिलेगा अपना घर, इस जिले में 30 हजार फ्लैट बनाएगी सैनी सरकार
Jun 17, 2025, 13:13 IST

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में सैनी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी में है। इस योजना के तहत जिले में 30 हजार फ्लैट्स बनाए जाएंगे। हालांकि, नगर निगम की टीम अभी तक जमीन खोज नहीं पा रही है, जहां पर इन फ्लैट्स का निर्माण किया जाना है। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास जो जमीन उपलब्ध है। वहां पर 30 हजार फ्लैट्स नहीं बनाए जा सकते है। इस योजना को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से नगर निगम को पत्र भी लिखा गया है। जिसमें जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए है।