Haryana News: हरियाणा के इस जिले के लोगों की बल्ले-बल्ले, अब AC बस से कर सकेंगे हरिद्वार का सफर, जानें टाइमिंग और किराया

वहीं सामान्य बस के 285 रुपए के मुकाबले AC बस में यात्री को 360 रुपए देने होंगे। यह बस सुबह 10:40 बजे रवाना होगी और हरिद्वार से वापस 3:20 बजे चलकर वापस पानीपत आएगी।
हरिद्वार रूट पर चल रही 18 सामान्य बसें
बताया जा रहा है कि पानीपत से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में डिपो से पहले से ही 18 सामान्य बसें रोजाना चलाई जा रही हैं। इसके अलावा रोहतक, जींद, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार, नारनौल, सोनीपत डिपो की बसें भी पानीपत से होकर हरिद्वार जाती हैं।
अब इसी रूट पर AC बसों के संचालन किया जाएगा। जिससे यात्रियों को लंबे रूट पर गर्मी में यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पानीपत डिपो को मिली थी 10 AC बसें
बता दें पिछले दिनों पानीपत डिपो को 10 नई एसी बसें मिली थी। अब इन AC बसों के संचालन का विभाग रूट प्लान तैयार कर रहा है। टाइमिंग को लेकर भी अन्य डिपो के साथ तालमेल बैठाया रहा है। फिलहाल, AC बसों को पानीपत से रोहतक, चंडीगढ़, दिल्ली, कटरा रूट पर अस्थायी तौर पर चलाया जा रहा है। वहीं सिरसा रूट पर भी 2 एसी बसें चलाई जा रही हैं। जो रूट स्थायी निर्धारित होने तक चलती रहेंगी।