Haryana News: हरियाणा के लोगों की बल्ले-बल्ले, अब एसी बसों में कर सकेंगे हरिद्वार, वृंदावन और नैनीताल का सफर, जानें कितना होगा किराया

 
Travelling to Haridwar, Vrindavan and Nainital will become easier from Haryana

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रोहतक से हरिद्वार, वृंदावन और नैनीताल का सफर आसान होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन रूटों पर जल्द ही एसी बसें दौड़ना शुरू कर देगी। जिसके बाद यात्री हरिद्वार, वृंदावन और नैनीताल का सफर AC बसों में कर सकेंगे। इसकी मंजूरी के लिए परिवहन विभाग ने मुख्यालय को पत्र भेजा है। हालांकि, अभी तक इन रूट पर रोडवेज की केवल सामान्य बसों का संचालन किया जा रहा है।

दरअसल, ​​​​​​परिवहन विभाग की ओर से रोहतक डिपो के बेड़े में 10 नई AC बसें मिली हैं। इन बसों को धार्मिक मार्गों पर चलाने के लिए रोडवेज अधिकारी तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं बसों की पासिंग की प्रक्रिया आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) से कराई जा रही है, जो फाइनल स्टेज पर है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि हरिद्वार, वृंदावन और नैनीताल में AC बसों का संचालन निर्धारित हुआ है। इन बसों के संचालन के लिए परमिट के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। जैसे ही बसों का मुख्यालय से परमिट मिलेगा, वैसे ही समय निर्धारित कर इन बसों का संचालन रूटों पर किया जाएगा।

कितना होगा किराया

वहीं  रोडवेज के मुख्य निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि इन रूटों पर AC बसों में सामान्य बसों की तुलना में डेढ़ गुना किराया लगेगा। रोहतक से हरिद्वार तक सामान्य बस में 365 रूपये, वृंदावन के 250 रुपये और नैनीताल जाने के लिए करीब 572 रुपये किराया लगता है। ऐसे में इन बसों का डेढ गुना किराया लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परमिट मिलने के बाद बसों का समय और किराया भी जारी कर दिया जाएगा।