Haryana News: हरियाणा में चौकी इंचार्ज 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की बड़ी कार्रवाई

 
SI arrested in Haryana for taking bribe of 15 thousand rupees
Haryana News: हरियाणा के हांसी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने गुरुवार की शाम शाम हांसी रेलवे जंक्शन स्थित जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज SI महेंद्र को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी एसआई के खिलाफ एसीबी थाना हिसार में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, ACB को माय्यड़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसका दोस्त संदीप की करीब डेढ़ महीने पहले मय्यड़ में ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई थी। संदीप ने उससे बाइक एक्सचेंज की थी, लेकिन मौत से पहले उसने किसी अन्य के पास अपनी बाइक गिरवी रख दी थी।  जिसके बाद में मृतक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके पति की बाइक गायब है। मामले की जांच हांसी GRP चौकी इंचार्ज एसआइ महेंद्र को सौंपी गई थी।

आरोपी ने मांगे थे 30 हजार रुपये

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच करते हुए SI महेंद्र ने उसे डराना शुरू कर दिया और केस को रफा-दफा करने के नाम पर 30 हजार रुपये मांगे। काफी बातचीत के बाद यह सौदा सिर्फ 15 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। SI शिकायतकर्ता पर पैसे देने का दबाव बनाता रहा। इसके बाद उसने मामले की जानकारी एसीबी को दी। एसीबी ने आरोपी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट कर लिया।