Haryana News:हरियाणा के इस जिले में बनकर तैयार हुआ Old Age Home, जल्द होगा शुरू, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं और कितना होगा किराया?

 
Old Age Home is ready in this district of Haryana

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला जिले में नगर निगम ने सेक्टर-27 में बनाए नए ओल्ड एज होम (Old Age Home) को चलाने के लिए एजेंसी फाइनल कर ली है। खबरों की मानें, तो गुरुग्राम बेस्ड फेडरेशन ऑफ डिजीटल हेल्थ साइंसेज नाम की यह एजेंसी अगले हफ्ते से ओल्ड ऐज होम का संचालन शुरू कर देगी।  यहां कुल 80 कमरे बनाए गए हैं। इनमें से 50 प्रतिशत कमरे बीमार लोगों के लिए होंगे। एजेंसी ही इन बीमार लोगों की देखरेख और इलाज का जिम्मा उठाएगी। 

पांच साल का दिया ठेका

जानकारी के मुताबिक, पंचकूला निगम की ओर से एजेंसी को चलाने, मेंटेनेंस और हाउस कीपिंग के लिए 5 साल का ठेका दिया गया है। एजेंसी हर महीने निगम को 50,000 रुपए देगी। इससे निगम को 5 साल में 30 लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा बीमार लोगों से मिलने वाली रकम का 5 प्रतिशत एजेंसी की तरफ से निगम को दिया जाएगा।

एक ही है सरकारी ओल्ड एज होम

दरअसल, पंचकूला नगर निगम ने सेक्टर 27 में एक वृद्ध आश्रम बनाया है। इसका उद्घाटन 5 जनवरी 2024 में हुआ था। हालांकि, इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। इसे चलाने के लिए निगम के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं था। इसलिए, निगम इसको चलाने के लिए एजेंसी तलाश रहा था। वर्तमान में पंचकूला में सिर्फ 1 ही सरकारी वृद्धाश्रम है। जिसे सेक्टर-15 में रेड क्रॉस की ओर से चलाया जा रहा है। इसमें करीब 36 बुजुर्ग रहते हैं।

ये सुविधाएं होंगी...

-यह आश्रम करीब 0.888 एकड़ जमीन पर मिला है। 

-बेसमेंट में पर्याप्त गाड़ियों की पार्किंग मिलेगी।

-ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टर्स के कमरे होंगे।

-बुजुर्गों के लिए डाइनिंग एरिया होगा। 

-रसोईघर और वेटिंग रूम होगी। 

-पहली मंजिल में कमरे और जिम की सुविधा होगी। 

-4 लिफ्ट लगाई गई हैं, ताकि, बुजुर्गों को चढ़ने-उतरने में किसी तरह की परेशानी न हों। 

-इस आश्रम में इंडोर गेम्स की भी सुविधा होगी।

ये होगी फीस (प्रति बेड)

-3500 रुपए बिना एसी के कमरा मिलेगा। 

-5000 रुपए में एसी वाला कमरा मिलेगा।