Haryana News : हरियाणा के फर्जी BPL धारकों की अब खैर नहीं, सरकार ने मास्टर प्लान किया तैयार

अब ऐसे होगा खुलासा
अब सरकार ने प्रत्येक कार्ड धारक को ई-केवाईसी करानी जरूरी कर दिया है। इसकी अंतिम तारीख पांच अगस्त 2025 है। इससे पता चल जाएगा कि कार्ड धारक कहीं और तो राशन नहीं ले रहा। वह जिले में रहता भी है या नहीं।
घर बैठे करें E-KYC
आपको बता दें कि E-KYC लोग अपने घर बैठे ही मोबाइल से भी कर सकते हैं। इसके लिए मेरा ई-केवाईसी एप डाउनलोड करना होगा और फिर इस पर अपना चेहरा दिखाकर ई केवाईसी हो जाएगी। इससे विभाग को यह पता लग जाएगा कि राशन लेने के लिए कौन आया था। साथ ही हर तरह का फर्जीवाड़ा रुक जाएगा।
सभी डिपोधारकों को निर्देश जारी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से इस बारे में सभी डिपोधारकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब डिपो धारक राशन कार्ड धारकों को इस बारे में जागरूक करेंगे और अधिक से अधिक ई-केवाइसी कराएंगे। प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने ई-केवाईसी कराने के लिए कहा था ताकि असल कार्डधारकों को जरूर राशन मिले और फर्जीवाड़ा करने वाले अपने आप बाहर हो जाएं। फिलहाल बायोमीट्रिक के जरिये दिया जाता है। अब इस मोबाइल ऐप के जरिये परिवार में से कोई भी सदस्य डिपो पर जाकर राशन प्राप्त कर सकेगा।