Haryana News : हरियाणा में 1 अगस्त को होगी मॉक ड्रिल, जानें क्या है सरकार का उद्देश्य

 
Mock drill will be held in Haryana on August 1

Haryana News : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 1 अगस्त को स्पेशल मॉक ड्रिल करवाने का फैसला किया है। यह मॉक ड्रिल 5 जिलों में होगी। बता दें कि इस मॉक ड्रिल को सुरक्षा चक्र का नाम दिया गया है। 

सरकार द्वारा मॉक ड्रिल कराने का उद्देश्य भूकंप, केमिकल रिसाव या कोई और आपदा के प्रति लोगों को जागरुक करना है, ताकि समय पर लोग इन आपदाओं से अपना बचाव कर सकें। इसके अलावा इस मॉक ड्रिल के तहत यह भी देखा जाएगा कि आपदा की स्थिति में बचाव टीम किस तरह से काम करती है और उनका आपसी तालमेल कैसा रहता है। 

जानें किन जिलों में होगी मॉक ड्रिल 

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मॉक ड्रिल गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी में 1 अगस्त को होगी। बताया जा रहा है कि पूरे NCR में फील्ड लेवल पर अभ्यास करवाया जाएगा।