Haryana News: हरियाणा में युवक ने होटल में बुलाकर काटा लिवइन पार्टनर का गला, ये वजह आई सामने

Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक युवक ने होटल में बुलाकर अपनी लिव-इन पार्टनर का गला काट दिया। जिसके चलते महिला बुरी तरह से घायल हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि महिला सिरसा की रहने वाली है। जबकि, आरोपी युवक पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है। महिला 17 साल से आरोपी के साथ लिवइन में है। आरोपी उसके साथ मारपीट करता है। जिसके चलते वह अब युवक के साथ नहीं रहना चाहती है। जब आरोपी को इस बात का पता चला तो आरोपी ने उसे होटल में बुलाकर जान से मारने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते होटल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिससे महिला की जान बच गई और उसे इलाज के लिए सिरसा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, महिला बयान देने की हालत में नहीं है। जैसे ही महिला बयान देगी। उसके हिसाब से ही पुलिस कार्रवाई करेगी।
आरोपी का नाम गुरदीप सिंह (42) है और महिला की उम्र 35 साल बताई जा रही है।