Haryana News: हरियाणा की बसों की एक क्लिक पर ट्रेस होगी लोकेशन, एप हुई लॉन्च, इस बात का रखें ध्यान

Haryana News: हरियाणा के बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब वह परिवहन निगम की बसों के रूट को घर बैठे ट्रेस कर सकेंगे। इसके लिए एप लॉन्च कर दी गई है।
दरअसल, हरियाणा की सैनी सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बस टाइमिंग और लोकेशन के लिए आधिकारिक एप लॉन्च कर दी है। हालांकि, अभी एप पर टाइम टेबल केवल कुछ ही रुट की अपडेट की है। आने वाले समय में एप को पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा। इसलिए बस यात्री एप को डाउनलोड करने से पहले डेवलोपर में डिपार्टमेंट ऑफ आईटी (हरियाणा) जरूर चेक कर लें। ताकि, उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।
बसों में जीपीएस लगाने का चल रहा काम
हरियाणा रोडवेज की बसों में अभी जीपीएस लगाने का काम चल रहा है, जल्द ही परिवहन निगम की सभी बसों को एप के माध्यम से ट्रैक किया जा सकेगा। हालांकि, इस एप को 15 अगस्त से पहले शुरू करने की योजना था। लेकिन, कुछ काम पेंडिंग होने के चलते एप का लॉन्च नहीं किया गया था।