Haryana News: हरियाणा में इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की घोषित, देखें नये पदाधिकारियों की लिस्ट

 
Haryana News: हरियाणा में इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की घोषित, देखें नये पदाधिकारियों की लिस्ट
 

Haryana News: हरियाणा में इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की घोषित, देखें नये पदाधिकारियों की लिस्ट

जितेंद्र राठी को युवा प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव, तौसिफ चौधरी को संगठन सचिव और दिनेश सहरावत, मोहम्मद आबिद को बनाया गया उपप्रधान

आशीष मेहरा, सतीश जांगड़ा, नितिन राव, अरूण यादव, मंजीत बिश्रोई, अनिरुद्ध खटकड़ को महासचिव

मोहित सैनी, अजय बूरा, मोहम्मद तसलीम, अमरीक सिंह, इस्माइल, सुखबीर रोड, अमर हरसाना गुज्जर को बनाया गया सचिव

चंडीगढ़, 4 अगस्त। संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और युवा के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला से विचार विमर्श करके युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी घोषित की।


राजबीर बलियावास को युवा प्रकोष्ठ का वरिष्ठ उपप्रधान, दिनेश सहरावत, पंकज मलिक, यशपाल बेरवाल, नरवीर बूरा, संदीप सूलर, पोरस डागर, मोहम्मद आबिद, अमित गुलिया और अजय चौधरी को उपप्रधान, जितेंद्र राठी को युवा प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव, निशांत ढांडा, मनीश मुंदरी,इरफान कुरैशी, अनिरुद्ध खटकड़, जरनैल चांदी, धर्मेंद्र निंबरी, शैलेश हाडवा, आशीष मेहरा, सितेंद्र ढुल, अमित नारा, सतीश जांगड़ा, नितिन राव, अरूण यादव, हरिओम संधु, मंजीत बिश्रोई, एडवोकेट गोतम,

प्रदीप मोर और कंवर सिंह संधु को महासचिव, वकील खटकड़, कृष्ण बियानी, राजेश करोड़ा, कृष्ण पाली, राहुल गुलिया, जग्गा नगूरा, संदीप भूथन कलां, मोहित सैनी, अजय बूरा, मोहम्मद तसलीम, रवि सुडैल, अमरीक सिंह, इस्माइल, सुखबीर रोड, अमर हरसाना, दीप धोनोरी और कुलदीप बेरवाल को सचिव, तौसिफ चौधरी को संगठन सचिव, भीम चिड़ी, पवन सामन, सन्नी ढुल, रविंद्र राठी, संदीप बेलरखा, अरूण, राजेश दलाल और विकास को संयुक्त सचिव बनाया गया है।