Haryana News: हरियाणा का जवान लद्दाख में शहीद, थोड़ी देर में पहुंचेगा पार्थिव शरीर

 
Haryana News: हरियाणा का जवान लद्दाख में शहीद, थोड़ी देर में पहुंचेगा पार्थिव शरीर

Haryana News: हरियाणा में कैथल से बड़ी खबर आ रही है। यहां रहने वाले जवान संजय सिंह सैनी (39) लेह लद्दाख में शहीद हो गए हैं। वह सेना की 10 सिख रेजिमेंट में तैनात थे। उनका पार्थिव शरीर आज यानी 9 जुलाई को हेलिकॉप्टर से चंडीगढ़ लाया जाएगा। इसके बाद दोपहर बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका उनके पैतृक गांव कवारतन गांव में अंतिम संस्कार होगा।

2004 में हुए थे सेना में भर्ती

जानकारी के  मुताबिक, जवान संजय सिंह सैनी साल 2004 में सेना में भर्ती हुए थे और 2005 में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। उनकी ड्यूटी को 20 साल हो चुके थे। परिवार के लोग उन्हें कह रहे थे कि रिटायरमेंट ले लो, लेकिन संजय हमेशा यही कहा करते थे कि अभी उनके 2 साल और पड़े हैं, उन्हें देश की सेवा करनी है। अभी उनकी पोस्टिंग लेह-लद्दाख में थी।

परिवार में है दो बेटे, पत्नी, भाई और मां

खबरों की मानें, तो संजय के परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले लेह-लद्दाख में ज्यादा ठंड थी और अचानक से तूफान आ गया था। इस तूफान में संजय के सिर में खून जम गया था। जिसके कारण उनके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन रुक गया था। जिसके चलते वह ड्यूटी पर शहीद हो गए। संजय का परिवार काफी साधारण है। उनके घर में उनकी पत्नी, उनके दो बेटे, बुजुर्ग मां और बड़ा भाई है।

बताया जा रहा है कि करीब 3 महीने पहले संजय के पिता का निधन हो गया था। तब वह छुट्‌टी लेकर गांव आए थे।