Haryana News: हरियाणा में MLA-मंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग पर नाराज, CM से बोले- हमारी फाइलें जलेबी की तरह घूम रही

Haryana News: हरियाणा में कर्मचारियों और अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर फिर से मंत्रियों ने नाराजगी जाहिर की है। इस बार ये नराजगी विधायक दल की बैठक में सीएम सैनी के सामने उजागर हुई। 29 जुलाई को चंडीगढ़ में नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी मंत्री और बीजेपी विधायक शामिल हुए थे।
मीटिंग में दक्षिण हरियाणा से पार्टी के एक विधायक ने ट्रांसफर पोस्टिंग का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने सीएम सैनी से कहा-वह पिछले काफी समय से कुछ ट्रांसफर करवाने के लिए सीएमओ के अधिकारियों को कह रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पार्टी के विधायक ने यहां तक कहा दिया कि मैं तो एक सामान्य विधायक हूं। यहां तो मंत्रियों के कहने पर भी ट्रांसफर नहीं होते हैं।
विधायक की इस बात का कैबिनेट के कई मंत्रियों ने समर्थन किया। बैठक में विधायक के मुद्दा उठाए जाने के बाद एक कैबिनेट मंत्री ने कह दिया कि हमारी ट्रांसफर पोस्टिंग की फाइलों को जलेबी की तरह घुमाया जाता है।
सरकार ने ट्रांसफर प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए नई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का जून में नोटिफिकेशन जारी किया है।
अधिकारियों पर नाराज हो गए CM
सूत्रों की मानें तो बैठक में इस मु्द्दे को लेकर सीएम सैनी बहुत नाराज हो गए। उन्होंने इसके लिए सीएमो के HCS रैंक के एक अधिकारी को डांट भी लगा दी। सीएम ने स्पष्ट किया कि बेवजह मंत्रियों और विधायकों की ट्रांसफर फाइल रोकने की जरूरत नहीं है। इसके बाद जब विधायक बैठक छोड़कर अपने विधानसभा की तरफ रवाना हुए तो संबंधित अधिकारी फोन कर बुलाकर उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग की फाइलों को OK किया।