Haryana News : हरियाणा में अब नहीं बनेंगे Happy Card, विज ने दिए जांच के निर्देश

प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने हैप्पी कार्ड योजना को लेकर जांच शुरू दी है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किन कारणों के चलते जांच कराने का फैसला लिया गया है।
 
Happy cards will no longer be made in Haryana

Haryana News : हरियाणा के बस यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर आई है। रोडवेज बस में फ्री सफर करने के लिए फिलहाल अब नए हैप्पी कार्ड जारी नहीं होंगे। प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने हैप्पी कार्ड योजना को लेकर जांच शुरू दी है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किन कारणों के चलते जांच कराने का फैसला लिया गया है। 

लाभार्थियों की संख्या करीब 1.44 लाख

आपको बता दें कि हरियाणा रोडवेज के 37 डिपो और उप डिपो पर कुछ महीनों से कार्ड पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें लाभार्थी उठाने के लिए नहीं आ रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों की संख्या करीब 1.44 लाख के करीब है। 

1000 KM तक मिलता है फ्री सफर 

हरियाणा परिवहन निगम की बसों में 1000 किलोमीटर तक फ्री में सफर करने के लिए हैप्पी कार्ड बनाए जाते हैं। यह कार्ड सिर्फ अंत्योदय परिवारों के लिए ही बनाए जाते है। बताया जा रहा है कि फिलहाल अब नए हैप्पी कार्ड जारी नहीं होंगे।