Haryana News: गुसाईयाणा में नवनिर्मित प्राचीन गुसाई जी मंदिर पर स्थापित किया गुमट कलश, देखें तस्वीरें
Jul 4, 2025, 18:31 IST

Haryana News: हरियाणा के सिरसा के खंड नाथूसरी चौपटा के गांव गुसाईयाणा में नवनिर्मित प्राचीन गुसाई जी मंदिर के निर्माण का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। आज गांव के मंदिर पर गुमट कलश स्थापित किया गया ।
इस मौके पर सरपंच रघुबीर सिंह, जगदीश बिश्नोई, रामस्वरुप, धन्नाराम, शंभू पुजारी, भूपसिंह सहू, महावीर माली, भागमल, सीताराम, साहबराम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि गांव के प्राचीन मंदिर का नवनिर्माण किया जा रहा है। मंदिर के निर्माण का कार्य भट्टू मंडी के मिस्त्री कर रहे हैं वहीं स्थानीय ग्रामीणों का इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है। 


