Haryana News: हरियाणा के योगा खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगासन एसोसिएशन को मिली हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन की सदस्यता

 
 Great news for yoga players of Haryana

Haryana News: हरियाणा के योगा खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअल, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन को हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन ने एसोसिएट सदस्यता दी। यह मान्यता योगासन को संगठित और प्रतिस्पर्धात्मक खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

अब हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, एचओए के ढांचे का हिस्सा बनकर राज्य स्तरीय ओलिंपिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में आधिकारिक रूप से हिस्सा ले सकेगी।

खबरों की मानें, तो एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. निलेश मुदगल ने इसे खिलाड़ियों की मेहनत, प्रशिक्षकों के समर्पण और संगठन की प्रतिबद्धता का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में धर्मदेव विद्यार्थी और डॉ. जयदीप आर्य के नेतृत्व में अब खिलाड़ियों को नई पहचान और अवसर मिलेंगे।

 

वहीं एचवागएसए अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य और जीटीसीसी चेयरमैन ईश्वर सिंह दुहन ने कहा, यह सदस्यता हमारे प्रयासों की मान्यता है। हम योगासन खेल को हरियाणा में नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके ्सलावा चिव डॉ. युद्धवीर ने कहा, अब राज्यभर में योगासन खेल का प्रशिक्षण, चयन और आयोजन अधिक प्रभावी और संगठित ढंग से होगा।